एसईसीएल कोयला उत्पादन करने में मशगूल जर्जर सड़ड़क पर नहीं ध्यान,रोज हो रहे दुर्घटना
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के अंतर्गत सहक्षेत्र कटकोना से कटोरा पहुंच एसईसीएल मार्ग में की हालत खस्ता हो चली है पर इस खस्ताहाल में पड़ी सड़क का सुध लेने वाली एसईसीएल भी आंखे मूंदे बैठी है। खस्ताहाल सड़क में आवागमन करने वाले लोग आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम पंचायत बरदिया के ग्रामीणों ने त्रस्त होकर कुछ समय के लिये एसईसीएल के कोयला परिवहन को ही रोके रखा।
ज्ञात हो कि एसईसीएल कटकोना द्वारा कोयला उत्पादन कर बड़ी-बड़ी ट्रकों से कोयला का परिवहन करा रही है जिससे सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है पर एसईसीएल सड़को को बनाने की ओर बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है। जिस वजह से दिन प्रतिदिन सड़को का हाल बेहाल होते जा रहा है। इसी सड़क पर एसईसीएल के महाप्रबंधक से लेकर सबएरिया भी प्रतिदिन आते जाते है इसके बावजुद इन्हें सड़क की खस्ताहाल दिखायी नहीं देती। लम्बे समय से सड़क को सुधारने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है पर एसईसीएल है कि सड़क को सुधारने के तरफ ध्यान नहीं दे रही। जिस वजह से आये दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे है क्योंकि खस्ताहाल सड़क में बड़े-बड़े गढ्डे हो गये है और इसमें घुटने भर पानी भरा रहता है।
जिन ग्रामीणों की जमीन पर सड़ड़क बनी है वही आज परेशान है
एसईसीएल का कोयला परिवहन हो सके इसलिए ग्रामीणों का जमीन अधिग्रहण कर सड़क बनायी गयी थी और कहा गया था इस सड़क का लाभ उन सभी को मिलेगा जो इस सड़क के किनारे बसे हुये है। पर समस्या यह है कि कटकोना से बरदिया होते कटोरा में कोयला परिवहन करने वाले भारी वाहनो से कई जगह गढ्ढे तालाब की आकृति के हो गये है। इस गढ्डे से यहां के ग्रामीणों के साथ राहगीर इसमें गिर कर चोटिल हो रहे है। इसी बात से परेशान होकर बरदिया के ग्रामीणों ने 24 सितम्बर को सड़क के बीचोबीच पत्थर लगाकर वाहनों को रोक दिया था। जिनकी दी हुई जमीन की वजह से एसईसीएल कोयला बेच पा रही है आज वहीं के ग्रामीण सड़क से परेशान है।