बीजेपी के आरोप पर अब मत्री रविद्र चौबे ने कही ये बात
रायपुर,26 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ मे इन दिनो गगाजल पर सियासी तकरार लगातार जारी है। विपक्षी भाजपा भूपेश सरकार पर लगातार ये आरोप लगा रही है कि प्रदेश मे शराब बदी करने का गगाजल से कसम खाने के बावजूद सरकार अपने वादे से मुकर गई है। वही काग्रेस का कहना है कि उन्होने शराबबदी के लिए कोई कसम नही खाई थी बल्कि कर्जमाफी के लिए खाई थी जो कि पूरा भी हो चुका है। इसी मुद्दे को लेकर दोनो सियासी दलो का आपस मे आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी बीच कृषि और पचायत मत्री रविद्र चौबे का भी इस मामले मे अहम बयान आया है। उन्होने अपने बयान मे प्रधानमत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने कहा था गगा मैया ने मुझे बुलाया है और कहा था कि महगाई कम करूगा, रोजगार दूगा। पता नही यह असत्य प्रधानमत्री क्यो बोले? अब क्करू और ख्छ्वक्क को यह सब चीज बताना चाहिए।
और गगाजल के मुद्दे पर राजनीति भाजपा को नही करना चाहिए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …