बैकुण्ठपुर 26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा नागपुर मण्डल के मण्डल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम ने कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को ज्ञापन सौंप कर जनहित के विभिन्न मुद्दों को गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है।
नागपुर मण्डल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम ने कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया है की आदिवासियों की भूमि की प्लाटिंग कर बिक्री किये जाने पर तत्काल रोक लगाई जाये और भू-माफिया जो की गांव गांव में घूम घूम कर किसान की आर्थिक तंगी का फायदा उठाकर या फिर जिस किसान के बाल बच्चे बुरी आदतों में फंसे है। उनकी आर्थिक तंगी को दूर करने का लालच देकर जबरन बयाना देकर उनकी जमीन को अन्य लोगों से ज्यादा पैसा में जमीन बिक्री करवाया जा रहा है जिस पर रोक लगाना अत्यंत जरूरी है। वन अधिकार पत्र के लिये पटवारी द्वारा भूमिहीन लोगो से अवैध वसूली किया जाता है जो भूमिहीन किसान रकम नही दे पाते उन्हें वन अधिकार पत्र से वंचित रखा जा रहा है। कई लोग रकम दे पाने में असक्षम है। उन्होंने आगे उल्लेख किया है कि चैनपुर समिति में जो लोग किसान क्रेडिट कार्ड वाले सदस्य है उनको किसी प्रकार का राहत नही दिया जाता है जो बैंक से रकम लेने आते है उन्हें सुबह से शाम तक बैठाये रहते है। उनकी कोई मदद नही की जाती है। जो व्यक्ति समिति वालों को बैंक वालो को पैसा देता है तो उसका काम हो जाता है बाकी परेशान रहते है। भलौर, साल्ही, डोमनापाय, शंकरगढ़ के ग्रामवासी बिजली कटौती से परेशान है। ना तो बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है और ना ही कृषि कार्य। इसके साथ ही बिजली नही होने से जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है।
ग्राम पंचायत भलौर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे संजय गायकवाड़ का पोल्ट्री फार्म है। वहा से मलवा तथा पानी बहता रहता है। उसमें कई प्रकार का केमिकल पदार्थ निकलता है जो कि खेतो में जाने पर पौधा जल जाता है। इसलिये संजय गायकवाड़ के पोल्ट्री फार्म से निकलने वाले जहरीले पदार्थ की निकासी पर तत्काल रोक लगाई जाये। उपपंजीयक मनेन्द्रगढ़ (बसंत कुजूर) व ऑपरेटर (सागर) की मिली भगत से दलालो का कार्य पैसा लेकर बिना विक्रेता से पूछताछ किये जमीनों का पंजीयन कर दिया जाता है व जमीन विक्रय पत्र का दस्तावेज अपने परिचय के व्यक्ति से कराते है। जिसकी जांच किया जाये। नागपुर मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम ने ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया है कि एक सप्ताह में इस गंभीर विषय पर संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की जाये अन्यया भाजयुमो नागपुर मंडल द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन एंव चक्का जाम किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम, मंडल महामंत्री संजय यादव, नागेश यादव, दीपक राय, छत्रपाल सिंह उपस्थित रहे।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …