10 की मौत,जानिए कहा हुआ ये खौफनाक हादसा?
लखनऊ, 26 सितम्बर 2022। लखनऊ के इटौजा मे एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहा असनहा गद्दीपुरवा मे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे मे 10 लोगो की मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरो व स्थानीय लोगो की मदद से 35 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मृतको को मुख्यमत्री आपदा राहत कोष से चार-चार लाख की सहायता देने की घोषणा की गई है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गाव के चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे का मुडन सस्कार था। नवरात्रि के पहले दिन इटौजा के ऊनई देवी मदिर मे मुडन होना था। इसके लिए पूरा परिवार रिश्तेदारो व परिचितो के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मदिर जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गाव के पास पहुची थी। इसी बीच बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब मे जा गिरी।
सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली के चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे के मुडन मे एक ही ट्रॉली मे सवार होकर 46 लोगो के जाने की बात सामने आई है। इसमे अभिषेक मौर्या, अशिका मौर्या, शिवा मौर्या, लक्ष्मी मौर्या, अश्विनी चौरसिया, मनीष अवस्थी, सुमन , मीरा चौरसिया, किरन, सलोनी, रामरती, प्रिया, पुष्पा गुप्ता, कमला, कृषिका, तान्या, दिव्याका, जूही, सुमन, पूजा शामिल है।
Check Also
नई दिल्ली@ सीजेआई बनते ही एक्शन मोड में जस्टिस संजीव खन्ना
Share एससी में तत्काल सुनवाई के लिए लागू की नई व्यवस्थानई दिल्ली,12 नवम्बर 2024 (ए)। …