शिमला@हिमाचल के कुल्लु मे पर्यटक वाहन खाई मे गिरा

Share

7 लोगो की मौत,10 घायल
शिमला, 26 सितम्बर 2022।
हिमाचल के कुल्लु मे बजार घाटी के घियागी इलाके मे हृ॥-305 पर रविवार रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के खाई मे गिरने से 7 लोगो की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक 5 घायलो को जोनल अस्पताल स्थानातरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बजार मे एक अस्पताल मे चल रहा है ।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply