नई दिल्ली , 26 सितम्बर 2022। वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने भारत के अटॉर्नी जनरल बनने के केद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। रस्तोगी ने प्रस्ताव अस्वीकार करने की पुष्टि की है, लेकिन कारणो का उल्लेख नही किया है।
अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितबर को समाप्त हो रहा है। देश के शीर्ष वकीलो मे से एक श्री रोहतगी को पहली बार 2014 मे तीन साल के कार्यकाल के लिए अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया था। वरिष्ठ वकील रस्तोगी द्वारा पद का प्रस्ताव अस्वीकार करने के साथ ही केद्र सरकार को फिर से एक नए अटॉर्नी की तलाश करनी होगी।
