अम्बिकापुर,26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना) ।. समाज सेवी संस्था द्वारा विश्व बेटी दिवस पर गंगापुर घुमंतू हॉस्टल में मनाया गया। बेटियों के बीच संगीत, अंताक्षरी जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हॉस्टल में करीबन 100 बेटियां रहतीं हैं और हॉस्टल में आजतक बाउंड्री नहीं हुआ है। जिसे तत्काल कराने की जरूरत है। पहले बच्चों को हॉस्टल में ताइकांडो अभिमन्यु साहू के द्वारा नि:शुल्क सिखाया जाता था। जिससे बच्चियां बाहर जाकर मेडल भी जीते हैं और स्वयं के रक्षा के लिए आत्मनिर्भर भी बन रहे थे। लेकिन अभी हॉस्टल में ताइमंडो सिखाना बंद करा दिया गया है, जिसे फिर से शुरुआत कराने की जरूरत है जिससे बच्चियों का नाम रोशन हो सके। इस कार्यक्रम में समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष अंकुर सिन्हा, अजीज टोप्पो, सुरेश राम बुनकर, अनिकेत सिन्हा, देव प्रताप एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …