अम्बिकापुर,26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना) । गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में संघ के सरगुजा जिला अध्यक्ष आनन्द पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया की अम्बिकापुर शहर में स्थित चौक-चौराहों पर सड़कों की हालत बेहद खराब होने के कारण जनहानि की संभावना बनी रहती है। मुख्य रूप से शहर में स्थित बनारस रोड जहां यातायात नियम (ट्रैफिक नियम)लागू है, वहां वाहनों की दिन पर दिन खराब सड़कों के कारण जाम लगता जा रहा है। वहां से कुछ दूरी पर स्थित पी. जी कॉलेज है , सड़क दुरावस्था होने के कारण वहां के छात्रों को आने-जाने में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिक रूप से वहां पानी भर जाने के कारण आते-जाते वाहन से विशेषकर छात्रों के कपडों पर कीचड़ के छीटे पड़ जाते हैं। सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण जनहानि की संभावना भी बनी रहती है।आए दिन सड़क पर भरे पानी के कारण जाम लग जाता है जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं, दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। इसी के साथ संघ ने छात्रहित के मुद्दे को भी उठाया। पी. जी कॉलेज के सामने से हज़ारों की संख्या में छात्र आना-जाना करते हैं, उस मुख्य मार्ग में एक भी स्पीड ब्रेकर नही है जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है। संघ ने सड़कों से जुड़े इन एहम मुद्दे को उठाते हुए ज्ञापन के ज़रिए कलेक्टर को अवगत कराया।इस पर कलेक्टर द्वारा सड़कों की कार्य को तेजी से कराने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान संघ सम्भाग प्रभारी रणवीर सिंह जुनेजा, अभिनव चतुर्वेदी, रवि गुप्ता, आनंद पटेल, शुभम पटेल, जिला महासचिव नितिश भाई पटेल, जिला सचिव शुभम गुप्ता विकास यादव आदि उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …