खड़गवां@बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़

Share


-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां ,25 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के नवीन जिले मनेद्रगढ चिरमिरी भरतपुर मे विकास खंड खडगवा मे बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा। यहां आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले रेडी टू ईट को लेकर प्रत्येक माह काफी गड़बड़ी की जा रही है दरअसल आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले रेडी टू ईट में बड़ी लापरवाही करते हुए माह का आखिरी सप्ताह हो रहा है महिला बाल विकास परियोजना से अभी तक सेक्टर के समूहों को रेडी टू ईट का आवटन प्राप्त नहीं हुआ है।खडगवा विकासखंड परियोजना के एक एक सेक्टर में करीब 40 से 50 केंद्र हैं। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सैकड़ों की संख्या मे गर्भवती शिशुवती महिलाएंऔर हजारों की संख्या में बच्चे हैं, जिन्हें माह के आखिरी सप्ताह मे पूरे महिने का रेड्डी टू ईट प्रदान किया जाता है तो इस रेड्डी टू ईट फूड का लाभ गभर्वती शिशुवती एवं बच्चों को प्राप्त नहीं हो रहा है इसका लाभ तो जब रेड्डी टू ईट फूड समय पर प्राप्त होगा तभी गभर्वती शिशुवती महिलाओं एवं बच्चों को प्राप्त होगा।
इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन जो रेड्डी टू ईट फूड का समय पर महिने के प्रथम मंगलवार को आगनबाड़ी केन्द्रों मे वितरण किया जाता है वो माह के आखिरी सप्ताह में समूहों को प्राप्त हो रहा है तो समूहों के द्रारा वितरण मे भी विलंब होता है।
जब इसका निर्माण कार्य हर विकास खंड में महिला समूहों के द्रारा रेड्डी टू ईट फूड का निर्माण किया जाता था तब महिला बाल विकास परियोजना के द्रारा माह के प्रथम सप्ताह में वितरण नहीं होने के कारण तरह तरह के नोटिस सपष्टीकरण परियोजना अधिकारी के द्रारा समूहों को जारी किए जाते थे। अभी कयो माह के आखिरी सप्ताह में वितरण हो रहा है तो कया खडगवा महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्रारा नोटिस सपष्टीकरण कया जारी किया गया है?
इस तरह समय पर रेडी टू ईट वितरण नहीं होने से कया गभर्वती शिशुवती महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से मुक्ति प्राप्त होगी?


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply