अम्बिकापुर,25 सितम्बर 20222 (घटती-घटना)। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्यश्वर शरण सिंह देव और कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष में उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की संख्या उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही ग्रामीण जनों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उपस्वास्थ्य केंद्र असोला, भकुरा और परसा के निरीक्षण के प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, सिकलसेल, संक्रामक रोगों की जांच, ब्लडप्रेशर और डायबिटीज की मरीजो की संख्या और फॉलोअप की स्थिति की जानकारी ली। परसा में अस्पताल की चारदीवारी निर्माण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की जिसपर रेड क्रॉस अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव सीजीएमएससी के अधिकारियों को जांच कर सुधार कराने और गड़बड़ी करने वालो पर कार्यवाही करने कहा।इस दौरान उप संचालक स्वास्थ्य डॉ पीएस सिसोदिया, बीएमओ सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
हम देंगे किराया,अस्पताल शुरू कीजिए
बीएमओ ने बताया भकुरा उपस्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन ध्वस्त हो गया है। नया भवन निर्माणाधीन है, उसे बनकर तैयार होने में समय लगेगा इसलिए उपस्वास्थ्य केंद्र का संचालन गांव में नही हो रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने किराए के भवन में आगामी एक अक्टूबर से उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा है जब तक भवन बनकर तैयार नही होता तबतक भवन का किराया वे स्वयं वहन करेंगे
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …