चेन्नई @आरएसएस कार्यकर्ता के घर पर दो लोगो ने फेके 3 पेट्रोल बम

Share

कार मे लगी आग,सीसीटीवी मे वारदात कैद
चेन्नई , 25 सितम्बर 2022।
तमिलनाडु के मदुरई मे आरएसएस कार्यकर्ता के घर पर तीन पेट्रोल बम फेके गए है। यह हमला शनिवार शाम करीब 7:38 बजे अनुप्पनदी हाउसिग बोर्ड इलाके मे स्थित एमएस कृष्णन के आवास पर हुआ। यह पूरा मामला घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया। आरएसएस कार्यकर्ता एमएस कृष्णन का घर मेल अनुप्पनादी हाऊसिग बोर्ड कॉलोनी मे है। वीडियो मे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक सवार दो लोग घर के सामने आए और एक-एक कर पेट्रोल बम फेके और फरार हो गए। पुलिस ने मामले मे जाच शुरू कर दी है।
दक्षिण मदुरई के असिस्टेट शानमुगम ने बताया, ‘आरएसएस मेबर के घर पर तीन पेट्रोल बम फेके गए है। हम मामले की जाच कर रहे है। हालाकि इस हमले मे कोई हताहत नही हुआ है।’ इस मामले मे आरएसएस मेबर कृष्णन और बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुसीनद्रन ने कीराथुराई पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले मे कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
कृष्णन ने इस पूरे मामले मे कहा, ‘मै आरएसएस के लिए पिछले 45 सालो से काम कर रहा हू। करीब 7 बजे हमने अपने घर पर पूजा की थी जिसमे करीब 65 लोग शामिल हुए थे। तभी मैने बाहर धमाके की आवाज सुनी। मै जब बाहर आया मेरी गाड़ी मे आग लगी हुई थी। पिछली बार 2014 मे पुलिस ने मुझे सुरक्षा दी थी। क्योकि उस वक्त मेरी जान को खतरा था। इसके बाद 2021 मे सुरक्षा हटा ली गई थी।’ उन्होने लगातार हो रही ऐसी घटनाओ पर कहा कि, ‘मेरे अलावा करीब 20 और आरएसएस कार्यकर्ताओ पर अलग-अलग हमले हुए है। यह केवल तमिलनाडु की बात है। हमने पुलिस मे इसकी शिकायत की है। पुलिस ने हमे आश्वासन दिया है कि वह आज रात तक आरोपियो को गिरफ्तार कर लेगे।’


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply