चडीगढ़, 25 सितम्बर 2022। चडीगढ़ इटरनैशनल एयरपोर्ट अब शहीद भगत सिह के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम मे ऐलान किया कि भगत सिह की जयती के ठीक पहले एयरपोर्ट का नाम बदला जाएगा। गौरतलब है कि 28 सितबर को शहीद भगत सिह की जयती है। इस साल पजाब मे भगत सिह को लेकर राजनीति चर्चा मे रही। आम आदमी पार्टी खुद को भगत सिह के सिद्धातो पर चलने वाली बताती रही है।
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के दौरान कहा, आज से तीन दिन बाद, यानी 28 सितम्बर को अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है। इस दिन हम भारत माँ के वीर सपूत भगत सिह जी की जयती मनाएगे। भगत सिह जी की जयती के ठीक पहले उन्हे श्रद्धाजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘भगत सिह जी की जयती के ठीक पहले उन्हे श्रद्धाजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। यह तय किया है कि चडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिह जी के नाम पर रखा जाएगा। पजाब मे इस साल भगत सिह पर राजनीति केद्रित रही। पजाब चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी खुद को भगत सिह और बीआर आबेडकर के सिद्धातो का पालन करने वाला बताती रही। चुनाव जीतने के बाद भगवत मान ने भगत सिह के पैतृक गाव खटकर कला मे मुख्यमत्री पद की शपथ ली थी।
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …