अम्बिकापुर@प्रतिभागियों की क्षमताओं को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा फिट कोप फिट सिटी

Share

अम्बिकापुर,25 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे फिट कोप फिट सिटी कार्यक्रम के तहत 25 सितंबर को को 5 किमी फिटनेस रन कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्टेडियम अंबिकापुर मे किया गया। आयोजन मे पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमनागरिको द्वारा उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया गया एवं फिट-कॉप फिट-सिटी के तहत कुशल प्रशिक्षको द्वारा योग एवं प्राणायाम करवाए गए।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा फिटनेस रन कार्यक्रम के उदबोधन में कहां कि सरगुजा पुलिस की मुहिम फिट कोप फिट सिटी प्रतिभागियों की क्षमताओं को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है और इसका असर सभी अपने सामान्य जनजीवन में महसूस कर रहे हैं, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा इस तरह के आयोजन चरणबद्ध रूप से आगे भी करवाए जाने की जानकारी दी गई। फिटनेस रन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागीयों मे महिला वर्ग से प्रथम सीमा मरकाम, द्वितीय करिश्मा सिंह एवं तृतीय रोमा यादव एवं पुरुष वर्ग से प्रथम कृष्णा, द्वितीय विजय कुमार और तृतीय रामप्रवेश सिंह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, बच्चों मे आयुषी सिंह मरावी को फिटनेस रन के अंतर्गत विशेष पुरस्कार दिए गए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग, मणीपुर चौकी प्रभारी सरफराज çफ़रदौशी एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आमनागरिक बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply