अम्बिकापुर25@शारदीय नवरात्र से देवी मंदिरों व घरों में प्रज्ज्वलित ज्योति कलश

Share

अम्बिकापुर,25 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शारदीय नवरात्र सोमवार से आरंभ हो रहा है। शहर के मां महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गई है। मां महामाया मंदिर में इस बार घी और तेल के 51 सौ से अधिक ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। शारदीय नवरात्र पर देवी मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। महामाया मंदिर में मां के श्रृंगार के भक्तों के लिए मंदिर का पट खुल जाएगा। नोवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगे गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। सरगुजा पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाए जाएंगे। मंदिर के मुख्य पुजारी सहित अन्य पुरोहितों द्वारा सामूहिक मंत्रोच्चार के साथ ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे जो नौ दिनों तक चलेगा। महामाया मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस वर्ष पूरे 9 दिनों का नवरात्र है। मां महामाया मंदिर के साथ शहर के गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर शक्तिपीठ, गायत्री मंदिर, कुदरगढ़ देवी मंदिर, लुचकी घाट स्थित काली मंदिर, पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर, संत हरकेवाल दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। गांधी चौक से दुर्गा मंदिर में भी लगभग चार हजार से अधिक ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply