सूरजपुर@पुलिस टीम के साथ वन अमला पर हमला,लाठी डंडे से अतिक्रमणकारियों ने किया वार।

Share

कई के फूटे सर,थाना प्रभारी भी है जख्मी

सूरजपुर 25 सितम्बर 2022(घटती – घटना)।आपको बता दें बिहारपुर चाँदनी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारियों ने थाना प्रभारी बसंत खलको के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन कर्मियों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे थाना प्रभारी सहित कई वन कर्मचारी का सर फुट गया और कई घायल है। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। ठाड़पाथर में आज दोपहर वन अमला के साथ पुलिस की टीम अतिक्रमणकारियो पर कार्यवाही करने पहुची थी। पुलीस ने जैसे ही कार्यवाहीं शुरू की तो ग्रामीणों ने पुलिस कर्मी पर ही लाठी डंडे से हमला कर दिया। आपको बता दें कई वन कर्मचारि और पुलिकर्मियों के सर फुट गए,लहूलुहान अवस्था मे आहत चाँदनी थाना प्रभारी सहित वन कर्मचारी अस्पताल पहुंचे जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

बख्से नही जायेगे हमलावर

पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,हल्के चोट आई है उपचार हो रहा है।


Share

Check Also

बलरामपुर,@राजपुर पुलिस की कार्यवाहीःआदतन बाइक चोर गिरफ्तार,तीन बाइक जब्त

Share बलरामपुर,04 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत पतरापारा सहित बैकुंठपुर, चिरमिरी …

Leave a Reply