सुरजपुर 24 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान के गठन और उसे गतिशील प्रदान करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर व मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में शासी निकाय के सदस्य एवं राजीव युवा मितान के प्रदेश समन्वयक व भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सूरजपुर नरेंद्र यादव को सूरजपुर जिला का समन्वयक नियुक्त किया है। जिले में राजीव युवा मितान के गठन व क्लबों के कार्यो में जैसे सांस्कृतिक, खेल, सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता को सुचारू रूप से गति प्रदान करने व क्लबों में प्रशिक्षण देने, शासन की योजनाओं को राजीव युवा मितान के माध्यम से समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने के लिए ये नियुक्ति की गई है। अतः उनकी नियुक्ति से जिले भर के युवाओं में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री व शासी निकाय के सदस्यों को आभार व्यक्त किया ।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …