सुरजपुर@शिक्षा मंत्री के विधानसभा में स्कूलों की स्थिति दयनीय

Share


जर्जर स्कूल के भवन में छात्र पढ़ढ़ने को मजबूर,पानी आने पर नहीं लगता है कक्षा


-ओमकार पांडेय-
सुरजपुर 24 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में में स्कूलों की स्थिति दयनीय है। जर्जर स्कूल में ग्रामीण अंचल मजदूरों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जा रहे है जहां कभी भी बड़ा दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है। जिसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे है। और अफसर स्कूलों के मरम्मद के नाम पर मोटी रकम का बन्दर बांट कर रहे है। वहीँ जर्जर स्कूलों में बच्चे शिक्षा ले रहे है। गौरतलब है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के प्राथमिक शाला गोरगी, संकुल जजावल विकास खण्ड प्रतापपुर के इस स्कूल में बच्चो की दर्ज संख्या 32 है। स्कूल में 2 शिक्षक है। 4 कमरे है। सभी कमरों का छप्पर गिर रहा है और बारिश होने पर पानी रिस रहा है। जिससे समूचा फर्स भीग जाता है।
स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या
कक्षा 1 वी में 11 स्टूडेंट है।, कक्षा 2 वी में 4 स्टूडेंट है।, कक्षा 3 में 7 स्टूडेंट, कक्षा 4 वी में 6 स्टूडेंट, कक्षा 5 वी 4 बच्चे है।
इस दरकते हुए छप्पर से बरसात का पानी भी स्कूलों के सभी कमरों में आ रहा है। पानी गिरने पर बच्चे स्कूल में शिक्षा नही ले पा रहे है। इस ओर सुध लेंने वाला कोई नही है। स्कूल अपनी बदहाली चींख चींख कर ब्यां कर रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply