सुकमा@05 लाख का इनामी नक्सली एरिया कमाण्ड इन चीफ गिरफ्तार

Share


सुकमा, 24 सितम्बर २०२२। जिले मे चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पोलमपल्ली थाना क्षेत्र मे नक्सलियो की उपस्थिति की सूचना पर थाना पोलमपल्ली के जिलाबल, डीआरजी एव 74 बाहिनी सीआरपीएफ का सयुक्त बल ग्राम तोगगुड़ा, उपमपल्ली, गोदपल्ली की ओर रवाना हुआ था। सर्चिग के दौरान 05 लाख के इनामी नक्सली माड़वी मोहन निवासी डबापारा पूवर्ती को गिरफ्तार कर उसके कजे से 01 नग भरमार बदुक, 01 नग काले रग का पिट्टू बैग, 05 नग इलेक्टि्रक डेटोनेटर, 03 नग जिलेटिन रॉड, लगभग 10 मीटर कोर्डेक्स वायर, 01 नग मल्टीमीटर, 01 नग दिशा सूचक यत्र, 01 नग रेडियो, 04 नग बैटरी, 01 पैकेट टाइगर बम, 02 नग तिरपाल झिल्ली, 01 नग चाकू, दवाईया, नक्सली दस्तावेज समेत अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सली पिछले 13 वर्षो से नक्सली सगठन से सक्रिय रहकर 30 से अधिक गभीर घटनाओ मे शामिल रहा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान पुलिस पार्टी गोदपल्ली के जगल पहाड़ी को सर्च करते हुए उपमपल्ली की ओर आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान गोदपल्ली व उपमपल्ली के बीच जगल मे 10-12 वर्दीधारी सशस्त्र एव सादे वेशभूषा मे नक्सली दिखाई दिये, जो पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देखकर पहाड़ी व घने जगल का आड़ लेकर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा नक्सलियो का पीछा किया गया तथा भागते हुए 01 नक्सली को घेराबदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम माड़वी मोहन पिता माड़वी दुला उम्र 27 वर्ष निवासी डबापारा पूवर्ती, थाना जगरगुण्डा तथा नक्सली सगठन के केरलापाल एरिया कमेटी मे एरिया कमाड-इन-चीफ (एसीएम) के पद पर होना बताया। नक्सली माड़वी मोहन वर्ष 2009 से प्रतिबधित नक्सली सगठन से जुड़कर लगातार 13 वर्षो से सक्रिय रूप से वर्तमान मे दरभा डिवीजन अतर्गत केरलापाल एरिया कमाण्ड इन चीफ के पद पर है। नक्सली मोहन पर जिले के थाना केरलापाल मे हत्या, लूट, डकैती, आगजनी, हत्या का प्रयास, जैसे 29 अपराध नामजद दर्ज है, कुछ मामलो मे गिरफ्तार वारट भी लबित है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply