,निमत्रण पत्र देकर शामिल होने का दिया चैलेज
कोडागाव, 24 सितम्बर 2022। जिला काग्रेस कमेटी कोडागाव के अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने आज सुबह कोडागाव मे भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चदेल को प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की पदयात्रा मे शामिल होने का निमत्रण सौपा. इसके साथ ही प्रभारी महामत्री अमरजीत चावला ने अरुण साव को चैलेज दिया कि दम है तो वे इस यात्रा मे शामिल हो, और चल कर दिखाए.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भारत जोड़ो यात्रा मे राहुल गाधी के साथ पद यात्रा के दौरान चाय पीते हुई चर्चा मे बताया था कि वे हर साल अपनी यात्रा मे एक दिन मे 50 किमी चलते है. इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने काग्रेस नेता पर झूठ बोलने की बात कही थी. इसी कड़ी मे आज सुबह बस्तर प्रवास पर पहुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चदेल को कोडागाव रेस्ट हाउस मे जिला काग्रेस के पदाधिकारियो ने मरकाम के पद यात्रा का निमत्रण पत्र सौपकर यात्रा मे शामिल होने का अनुरोध किया कि वे आए और देखे कि मरकाम कैसे 50 किमी यात्रा रोज करते है.
चावला ने साव से अपने बयान के लिए छाीसगढ़ की जनता से माफी मागने की माग की, साथ ही कहा कि बेहतर होता वो मोदी को चिट्ठी लिखकर माग करे की मोदी सरकार ने जो झूठे वादे देश की जनता से किए है, चाहे वो हर साल 2 करोड़ नौकरी की बात हो, चाहे 15 लाख हर खाते मे, 100 दिन मे महगाई खत्म करने, काला धन वापस लाने, 35 रुपए मे पेट्रोल देने की बात हो, या एक के बदले 10 सिर लाने की बात हो, चाहे रुपए की कीमत की बात हो, चाहे मुद्रा स्फीति की बात हो. इन सब पर माफी मागे और देश की जनता से झूठ बोलना बद करे।
