बैकुण्ठपुर@आंगनबाड़ी कर्मचारियों का एकदिवसीय अधिवेशन आज

Share

बैकुण्ठपुर 24 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिला महामंत्री अशोक कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी कर्मचारियों का एक दिवसीय अधिवेशन 25 सितंबर को कोरिया जिले के मानस भवन में भारतीय मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ त्रैमासिक प्रदेश स्तरीय अधिवेशन सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में आंगनबाडç¸यों में कार्य कार्यकर्ता और सहयोगियों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी तथा सहकारी कर्मचारी घोषित करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक न्यूनतम वेतन देने भविष्य निधि ग्रेजुएटी सहित अन्य विषयों पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाए तथा अनेक प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
श्री दुबे ने कहा कि अधिवेशन का उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंहदेव करेंगी जो स्वयं ही एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी हैं अधिवेशन का समापन भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता राधेश्याम जयसवाल करेंगे, कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुमन मती केराम, महामंत्री गुरमीत कौर, उपाध्यक्ष सोनिया मरावी तथा अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री आयशा खान ने प्रदेश के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कर्मचारी सहायिका बहनों से अधिवेशन में उपस्थित रहने की अपील की है, इस अधिवेशन में सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग संभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयोगी व कर्मचारी उपस्थित होंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply