सुरजपुर 24 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। बीते दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी ने प्रतापपुर नगर से लगे ग्राम पंचायत खजूरी पहुंचे जहां उन्होंने भूपेश सरकार के द्वारा संचालित नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग शहरी स्लमा स्वास्थ्य योजना कैम्प का जायजा लिया। साथ ही चिकित्सा सुविधा से संबंधित जानकारी प्राप्त की।चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सर्दी, खांसी, बुखार जैसी सामान्य बीमारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा मलेरिया, टी.बी., एचआईव्ही, रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता, कुष्ट रोग, नेत्र शिकार, डायरिया सहित गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण करने के अलावा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और इलाज कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी ने उपस्थित ग्रामीणों को भूपेश सरकार द्वारा इस जन-कल्याणकारी योजना के लाभ संबंधित विस्तार से बताया और कहा कि गरीब लोग कई वजह से अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे उनका इलाज नहीं हो पाता। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीबों की इस पीड़ा को समझा। गरीबों का इलाज करने उनके घर पर ही डॉक्टर पहुंचे, ऐसी परिकल्पना उन्होंने की शहरों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन घूम-घूम कर स्लमा बस्तियों में निवासरत गरीबों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लीजिए और स्वस्थ रहिए। उन्होंने गांव के लोगों को बुलाकर अपनी उपस्थिति में कई मरीजों का इलाज करवाया तथा सभी को समझाइश दिया कि छोटा बीमारी समझकर अनदेखी न करें क्योंकि यही छोटा बीमारी आगे चलकर बड़ा रूप ले लेता है अगर शुरुआत में ही इसका इलाज हो जाये तो जीवन सदा खुशहाल रहेगा। उन्होंने ग्रामीण जनों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने चिकित्सा अमला के कार्यों की सराहना किया तथा ग्रामीणों को निरंतर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने उनका हौसला अफजाई किया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी के साथ सेवादल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन मिश्रा, लालू खान सहित सरपंच, पंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …