Breaking News

हैदराबाद@तेलगाना सरकार ने सर्जन डॉक्टरो के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिये निर्देश

Share


हैदराबाद, 24 सितम्बर 2022। तेलगाना सरकार ने शनिवार को एक अनुशासात्मक कार्रवाई करते हुए चार डॉक्टरो के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिये जिनके द्वारा ऑपरेशन मे की गयी लापरवाही के कारण चार महिलाओ की मौत हो गयी थी। पिछले माह शहर के बाहरी इलाके इब्राहिमपटनम मे एक सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र मे आयोजित एक नसबदी शिविर मे 34 महिलाओ का ऑपरेशन किया गया था जिसमे से चार महिलाओ की मौत हो गयी थी।
चार महिलाओ की मौत के बाद एक समिति का गठन किया गया जिसने स्वास्थ्य मत्री कार्यालय को रिपोर्ट सौपी। इस रिपोर्ट मे बताया गया कि परिवार नियोजन के लिए किये गये ऑपरेशनो मे मानवीय भूल के कारण चार महिलाओ की मौत हुई।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply