जन-प्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य कराया था बन्द
-ओमकार पांडेय
सुरजपुर 24 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले के अंतर्गत विकासखंड प्रेमनगर में लोक निर्माण विभाग के ग्राम बलदेवनगर से बकिरमा केदारपुर मार्ग के जंगल में बगैर आवश्यता के ही नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे मापदंड को दरकिनार करके नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए काम बंद कराया गया था जिसके बाद भी सम्बंधित ठेकेदार व विभाग इंजीनियर द्वारा घटियां निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। कार्यस्थल पर जो ठेकेदार के द्वारा गिट्टी गिरा कर रखा गया है उसमें एक तो वह जीरा गिट्टी है साथ ही मिट्टी की मात्रा मिलाकर गिट्टी में उपयोग में लाया जा रहा है। वहीँ नदी से बैगर रॉयल्टी के ही बालू खन्न करवाकर रेत की पूर्ति की जा रही है। उत रेत में भी उपयोग विहिन्न हैं। घटियां निर्माण होने के कारण नाली जल्द ही टूट जाएगा। साथी ही नाली निर्माण कार्य में जो सरिया का उपयोग किया जा रहा है वह भी लोकल कंपनी का लगाया जा रहा है। और सरिया की दूरी को भी स्टीमेट के आधार पर नहीं रखा गया है। टेक्निकल एक्सपर्ट की माने तो नाली निर्माण निर्माण कार्य को मजबूती प्रदान करने में छठ का अहम भूमिका रहता है लेकिन ठेकेदार के द्वारा पैसे को बचाने के उद्देश्य से पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन निर्माण करा दिया जा रहा है। गिट्टी का उपयोग चीप गिट्टी के स्थान पर बोल्डर जैसे बड़ा बड़ा पत्थर का उपयोग किया जा रहा है और इसके बाद जीरा गिट्टी जिस गिट्टी का उपयोग निर्माण कार्य में कहीं पर उपयोग करने की अनुमति नही होता है लेकिन ठेकेदार व विभागीय कर्मचारियों ने इस निर्माण कार्य मे खुलकर शासकीय राशि का दुरुपयोग करने के साथ साथ निर्माण कार्य को गुडवत्ता विहीन की श्रेणी में लाकर रख दिया है।
वहीं कुछ माह पूर्व ग्राम बलदेव नगर से बकिरमा केदारपुर इसी मार्ग में सड़क उन्नयन्न का कार्य कराया गया था जिसकी लागत 919.51 लाख है। इसी में 12 सौ मीटर नाली स्वीकृत है। जिसका कार्य अभी जारी है। इस उन्नयन सड़क में भी सिंगल कोर्ट का लेयर चढ़ा दिया गया है और बेहद घटिया कार्य कराया गया है।
मजदूरों के जगह पर कराया जेसीबी
मशीन से कार्य
ठेकेदार द्वारा स्थानीय मजदूरों से कार्य कराया जाना था किंतु जेसीबी मशीन लगाकर खोदाई की गई है। जिससे सड़क के किनारे उगे समस्त पौधा, पेड़ नष्ट हुआ है। नाली की आवश्यकता पानी निकासी के लिए होता है किन्तु विभाग जिन जगहों पर नाली का निर्माण कराया जा रहा है वहां पहले से गड्ढा है। जहां से बरसात का पानी आसानी से सड़क के साइड से जंगल की ओर होते हुए खेतो में निकल जाता है।
इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री मिश्रा कुछ कहने से कतरा रहे है।
