नई दिल्ली@ईडी का सनसनीखेज खुलासा,पीएफआई ने रची थी पीएम मोदी पर हमले की साजिश

Share


नई दिल्ली, 24 सितम्बर 2022। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा खुलासा किया है. पॉपुलर फ्रट ऑफ इडिया (पीएफआई) ने पटना मे प्रधानमत्री नरेद्र मोदी की रैली को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. इसके लिए पीएफआई सवेदनशील स्थानो पर हमले शुरू करने के लिए आतकी मॉड्यूल, घातक हथियारो और विस्फोटको को इकठ्ठा करने मे लगी हुई थी। ईडी के अनुसार पायथ के परिसरो पर पिछले साल एजेसी ने छापा मारा था, जब रियल एस्टेट व्यवसायो मे निवेश और बाद मे पीएफआई मे उन पैसो के डायवर्जन का खुलासा हुआ था।
ईडी ने पिछले कुछ वर्षो मे पीएफआई द्वारा एकत्र किए गए 120 करोड़ रुपये का विवरण पाया है। ये रुपये ज्यादातर नकद मे और देश भर मे दगो और आतकी गतिविधियो को फ़ैलाने के लिए इकठ्ठा किये गए थे। बता दे कि ईडी ने गुरुवार को देशव्यापी छापेमारी के बाद चार पीएफआई सदस्यो को गिरफ्तार किया था। इसी दौरान राष्ट्रीय जाच एजेसी (एनआईए) और सुरक्षा बलो ने पीएफआई से जुड़े 100 से अधिक कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया था।
ईडी ने पिछले कुछ वर्षो मे पीएफआई द्वारा एकत्र किए गए 120 करोड़ रुपये का विवरण पाया है। ये रुपये ज्यादातर नकद मे और देश भर मे दगो और आतकी गतिविधियो को फ़ैलाने के लिए इकठ्ठा किये गए थे। ईडी ने गुरुवार को केरल से पीएफआई सदस्य शफीक पायथ को गिरफ्तार किया था। शफीक पायथ के खिलाफ अपने रिमाड नोट मे ईडी ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि इस साल 12 जुलाई को प्रधानमत्री नरेद्र मोदी की पटना यात्रा के दौरान पीएफआई ने हमला करने के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था।
ईडी ने सगठन के तीन अन्य पदाधिकारियो को दिल्ली से हिरासत मे लिया था। इनके नाम परवेज अहमद, मोहम्मद इलियास और अबदुल मुकीत है। 2018 से पीएफआई के खिलाफ मनी लॉन्डि्रग जाच शुरू होने के बाद से ईडी ने इन सभी से कई बार पूछताछ की है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply