बिलासपुर@व्यापारी से उठाईगिरी का मामला,चोरो ने रुपये और बही-खाते का बैग कर दिया पार

Share


बिलासपुर,23 सितम्बर 2022। सभाग के सबसे बड़े बाजार मे व्यापारी से उठाईगिरी का मामला सामने आया है। दलहन व्यापारी की स्कूटी से चोरो ने रुपये और बही-खाते का बैग पार कर दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जाच कर रही है।
तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर मे रहने वाले राजकुमार गोविदानी दलहन के व्यवसायी है। गुर्स्वार की रात वे दुकान बद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। बिक्री की रकम करीब 31 हजार र्स्पये और बही-खातो को उन्होने एक बैग मे रखा था। वही, टिफिन को एक थैले मे रखा। बही-खाते वाले बैग को स्कूटी के हेडल मे टाग दिया था। इसी बीच टिफिन वाला बैग गिर गया। व्यापारी इसे उठाने के लिए झुके। इसका फायदा उठाते हुए दो युवक उनकी हेडल से बैग निकालकर भागने लगे। इसे देख व्यापारी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर बाजार मे मौजूद लोगो ने बैग लेकर भाग रहे युवको को दौड़ाया। लोगो को चकमा देकर दोनो युवक भागने मे कामयाब हो गए। व्यापारी ने बताया कि दोनो युवको की उम्र करीब 20 से 22 साल के बीच है। एक युवक ग्रे कलर का शर्ट पहना था। वही, दूसरा युवक लाल शर्ट पहना था। व्यवसायी ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने मे की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जाच कर रही है। सभाग का सबसे बड़ा बाजार होने के कारण यहा बड़ी सख्या मे व्यापारी आते है। व्यापारियो के सामान की सुरक्षा के लिए व्यापार विहार मे बड़ी सख्या मे सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। इसके लिए एक कट्रोल रूम भी बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद से यहा असामाजिक तत्वो की आवाजाही कम हो गई है। गुर्स्वार की रात हुई घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगो से पूछताछ की है। वही, सीसीटीवी का फुटेज भी लिया गया है। इसके आधार पर पुलिस सदेहियो की पहचान मे जुटी है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply