कोरबा 23 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह द्वारा निजात अभियान के तहत समस्त थानों, चौकियों में नशा के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में बालको थाना निरक्षक विजय चेलक के नेतृतव एवं समस्त बालको पुलिस द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत नशा के विरूद्ध बाइक रैली निकला गया बालको मैदान में कोरबा पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में यह बाइक रैली का प्रारम्भ किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा के निजात अभियान के माध्यम से लोगों को समाज के सभी बुराइयों से अवगत कराया जा रहा है नशा एक सामाजिक बुराई है और इसे हम सबके सहभागिता से ही भगाया जा सकेगा निजात अभियान के माधयम से लोगों को नशे से दूर रहने की अपील किया जा रहा है एवं इस अभियान को समाज के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है निजात अभियान के माध्यम एवं सबके सहभागिता से पूर्ण बिश्वास है के , आने वाले दिनों में युवाओं को नशे से उबरकर एक नयी एवं उज्वल भविष्य की ओर ले जाने में सफल हो पाएंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …