अहमदाबाद@राजनीतिक समर्थन प्राप्त शहरी नक्सलियो ने सरदार सरोवर बाध का काम कई वर्षो तक रोका : पीएम मोदी

Share


अहमदाबाद ,23 सितबर 2022। प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राजनीतिक समर्थन प्राप्त शहरी नक्सलियो व विकास विरोधी तत्वो ने गुजरात मे नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बाध के निर्माण को कई वर्षो तक यह दावा करते हुए रोके रखा कि यह पर्यावरण को नुकसान पहुचाएगा। प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज गुजरात मे नर्मदा जिले के एकता नगर मे राज्यो के पर्यावरण मत्रियो के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। मोदी ने कहा, ‘राजनीतिक समर्थन प्राप्त शहरी नक्सलियो व विकास विरोधी तत्वो ने गुजरात मे नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बाध के निर्माण को कई वर्षो तक रोके रखा और दावा करते रहे कि यह पर्यावरण को नुकसान पहुचाएगा। इस विलब के कारण भारी धन राशि का नुकसान हुआ। अब जब बाध बनकर तैयार है, तो आप देख सकते है कि उनके दावे कितने खोखले थे। नक्सलवाद के प्रति सहानुभूति रखने वालो के साथ-साथ कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओ के लिए कुछ राजनीतिक खेमे अक्सर शहरी नक्सल (अर्बन नक्सल) शद का इस्तेमाल करते है। प्रधानमत्री ने कहा, ‘ये शहरी नक्सली अब भी सक्रिय है। मै आपसे निवेदन करता हू कि व्यवसाय को सुगम बनाने या जीवन को आसान बनाने वाली परियोजनाओ को पर्यावरण के नाम पर रोका न जाए। ऐसे लोगो की साजिश से निपटने के लिए हमारे पास एक सतुलित दृष्टिकोण होना चाहिए।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply