नई दिल्ली@एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को जान से मारने की कोशिश

Share


नई दिल्ली , 23 सितम्बर 2022। भारत मे रूद्ग मूवमेट की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सामने अक्सर एक्टर नाना पाटेकर पर बड़े आरोप लगाए थे. इसके बाद से वह लगातार अपने साथ होने वाले बर्ताव के बारे मे बात कर रही है. अब तनुश्री दत्ता ने अपनी आपबीती को एक नए इटरव्यू मे बताया है.
अपने नए इटरव्यू मे तनुश्री ने खुलासा किया है कि जब वह उज्जैन मे थी, तो उनकी गाड़ी के ब्रेक्स को फेल कर दिया गया था. तनुश्री ने कनेक्ट एफएम कनाडा से बात करते हुए कहा, ‘मेरा एक्सीडेट हो गया था और यह बहुत ही बुरा था. मेरी कुछ हड्डिया भी टूट गई थी. इसमे मेरा बहुत खून बह गया था. मुझे ठीक होने मे भी काफी टाइम लगा.
तनुश्री दत्ता का मानना है कि उनके घर एक कामवाली को भेजा गया था, जिसने उन्हे जहर देने की कोशिश की. उन्होने कहा, ‘एक कामवाली थी. जो मुझे लगता है मेरे घर भेजी गई थी. उसके आने के बाद से मै लगातार बीमार रहने लगी थी. मुझे इस बात का शक है कि मेरे पानी मे कुछ मिलाया जा रहा था.’
इससे पहले तनुश्री दत्ता ने कहा था कि बॉलीवुड माफिया उन्हे परेशान कर रहे है. लगातार उनका शोषण हो रहा है. उनके हाथ से प्रोजेक्ट्स को भी छीना जा रहा है. तनुश्री का कहना यह भी था कि वह सुसाइड नही करेगी और लड़ती रहेगी. उनका कहना था कि अगर उन्हे कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार नाना पाटेकर और बॉलीवुड माफिया होगे.
साल 2008 मे तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर बड़ा इल्जाम लगाया था. उन्होने कहा था कि हॉर्न ओके प्लीज की शूटिग के दौरान एक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनका शोषण किया. इन इल्जामो को नाना पाटेकर ने खारिज कर दिया था. 2020 मे तनुश्री ने प्तरूद्गभ्शश मूवमेट की शुरुआत की थी।
कुछ समय पहले तनुश्री दत्ता ने इस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दावा किया था कि वह इडस्ट्री मे वापसी करना चाहती है. लेकिन उनके साथ काम करने मे दिलचस्पी दिखाने वाले हर इसान को इसके लिए मना किया जा रहा है. उन्हे अपने पोस्ट मे लिखा था, ‘मै अपने करियर को दोबारा शुरू करना की कोशिश कर रही हू. लोग मेरे साथ काम करने मे दिलचस्पी भी दिखा रहे है. मुझे बहुत से वेब सीरीज के ऑफर मिल रहे है. लेकिन कुछ हो नही पा रहा. अचानक से प्रोड्यूसर गायब हो जाते है.’


Share

Check Also

जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले

Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …

Leave a Reply