लखनपुर23 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरोली में 22 सितंबर की रात लगभग 9 बजे से २ बजे के बीच सरपंच पुत्र की ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर सायकल से भाग रहे युवक को ग्रामीणों व वाहन स्वामी ने ग्राम अंधला में पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया। जहां लखनपुर पुलिस के द्वारा आरोपी युवक को 23 सितंबर दिन शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम उमरोली के सरपंच पुत्र ओमकारेश्वर सिंह पिता धनेश्वर सिंह उम्र लगभग 27 वर्ष ग्राम उमरौली थाना लखनपुर निवासी 22 सितंबर की शाम अपने महिंद्रा ट्रैक्टर को अपने घर के सामने कोठार खलिहान में खड़ा किया हुआ था। रात्रि खाना खाकर वह घर में सो गया देर रात किसी चीज की आवाज होने पर वह घर से बाहर निकला तो देखा कि ट्रैक्टर की बैटरी को एक युवक लेकर साइकिल में भाग रहा था जिसके बाद ओमकारेश्वर ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए ग्राम अंधला में आरोपी युवक महेश रजवाड़े पिता पवन राजवाड़े ग्राम लटोरी निवासी को पकड़कर लखनपुर पुलिस को सुपुर्द किया। 23 सितंबर दिन शुक्रवार को प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
