सूरजपुर@छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई

Share

सूरजपुर 23 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा बीते गुरूवार को कुदरगढ़ में आयोजित संभाग स्तरीय स्काउट एवं गाइड शिविर में शामिल होने आए छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराया। यातायात प्रभारी ने छात्रों को कहा कि सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, नियमों का पालन करने से हादसों को रोका जा सकता है। यातायात प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति हेलमेट लगाएं और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना की संभावना लगभग न के बराबर होती है, सड़क सुरक्षा संबंधी प्राप्त जानकारियों को अपने परिजनों, आस-पड़ोस के लोगों से साझा करने कहा। छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया। यातायात आरक्षक सुशील मिश्रा के द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े कई अहम संकेतों का डेमो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply