अम्बिकापुर,23 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में गूंज अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही। प्रार्थिया द्वारा थाना दरिमा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19.09.2022 के रात में खाना खाकर अपने दोनो बच्चों के साथ सोई थी,कि रात के लगभग 3.00 बजे गांव का रामचरण प्रार्थिया के पास आकर गलत नियत से छूने लगा, जिससे प्रार्थिया का नींद खुल गया और मोबाईल लाईट जला के देखी तो पडोस का रामचरण था जिसे प्रार्थिया पूछी कि तुम मेरे रूम में कैसे आये हो तब वह बताया कि मैं दीवार चढकर तुम्हारे रूम में आया हूँ और गलत नियत से छुने लगा तब प्रार्थिया अपनी सास तिराहो को आवाज दी जो दूसरे रूम में सोई थी, जो नहीं सुनी तब रामचरण दरवाजा खोलकर भाग गया, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों में “गूंज” अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी रामचरण साकिन पुटा दरिमा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ हेतु थाना लाया गया, आरोपी द्वारा घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
