अम्बिकापुर,23 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में शुक्रवार को राता क्लब हरकोना व फुटबॉल क्लब बबौली धौरपुर के बीच मैच खेला गया। प्रथम हाफ में धौरपुर की टीम ने 1 अपनी बढ़त बनाई। परंतु प्रथम हाफ में ही फुटबॉल क्लब राता की टीम ने भी 1 गोल टीम को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में फुटबॉल क्लब राता ने अपने टीम के लिए दूसरा गोल कर 2-1 से बढ़त बना ली। खेल बहुत ही रोमांच रहा। दर्शकों ने अपने-अपने टीम को खुब समर्थन किया। दूसरे हाफ में ही धौरपुर बबौली की टीम ने दूसरा गोल कर अपने टीम को बराबरीपर ला दिया। इस प्रकार दोनों टीम 2-2 गोल की बराबरी पर रही। मैच के रेफरी रती तिर्की, रवि लकड़ा व अमरजीत रहे। शनिवार को दो मैच खेला जाएगा। पहला मैच 2.30 बजे से फुटबॉल क्लब धौरपुर व एसएस फुटबॉल क्लब गुमगरा एवं दूसरा मैच फुटबॉल क्लब इंदरानगर वार्ड 10 व एसटी फुटबॉल क्लब लखनपुर के मध्य खेला जाएगा।
