-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 22 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। सड़क पर यह गड्ढा विगत चार पांच माह से है जिसमे से जिम्मेदार अधिकारियों व विधायकों का धक्के खाते हुए आवागमन हमेशा लगा रहता है लेकिन फिर भी उनका इस ओर ध्यान न जाना आश्चर्यचकित करता है शायद उन लोगों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार है इस सम्बंध में जब पीडब्लूडी के अधिकारियों से बात की जाती है तो उनका कहना है कि यह सड़क रेल्वे में आती है और जब रेल्वे के अधिकारियों से बात करो तो उनका कहना है कि ये हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं आता है ऐसे में इसका खामियाज़ा इस सड़क पर आवागमन करने वाले आमजनो को भुगतना पड़ रहा है जिस पर यात्री बसों के साथ हमेशा बड़े छोटे वाहनों का आना जाना लगा रहता है जो अक्सर क्षतिग्रस्त होते रहते हैं इस रोड पर चलने वाले बसो व ट्रकों के कभी कमानी पट्टा टूट रहे हैं तो कभी अन्य हानि हो रही है तथा दो पहिया वाहन चालक अक्सर गिर रहे हैं।
अभी कुछ माह पूर्व ही इस मार्ग को नये सिरे से करोड़ो की लागत लगा कर बनाया गया है जिससे यहां चलने वाले वाहनों की गति में भी काफी इज़ाफ़ा हुआ है जो खतरे की घन्टी है यदि इसकी जल्द से जल्द यथोचित मरम्मत नहीं कराई गई तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है जिसमें जान-माल की भारी हानि हो सकती है क्योकि सड़क पर हुए गड्ढे से लगी हुई एक पुलिया है जिससे रोड पर उछाल रहे वाहनों से पुलिया में लगे आरसीसी पाइप टूट गए हैं और वहां पर भी अब गड्डा होने लगा है इतना सब होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों, विधायकों व नेतागणों का ध्यान इस ओर न जाना समझ से परे है।
