जगदलपुर,@नक्सलियो ने स्थापना सप्ताह के 18वी वर्षगाठ मनाने लगाये बैनर-पर्चे

Share


जगदलपुर, 22 सितबर 2022। बस्तर सभाग के नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर के बीजापुर जिले के भोपालपटनम, भैरमगढ़, उसूर इलाके मे वही उत्तर बस्तर के काकेर जिले के भानूप्रतापपुर से पखाजूर जाने वाले मुख्य मार्ग जातावाडा के समीप नक्सलियो द्वारा नक्सली सगठन के स्थापना सप्ताह के 18वी वर्षगाठ मनाने की अपील के बैनर-पर्चे लगाये है, बैनर-पर्चे मे 21 से 27 सितम्बर तक वर्षगाठ मनाने की अपील की जा रही है। नक्सलियो ने बैनर-पर्चे जारी कर कहा है कि 21 सितम्बर को माओवादी पार्टी का गठन हुआ। नक्सलियो ने दावा किया है कि कोरोना काल मे बीमारी के समय सुकमा, बीजापुर जिले मे लाखो रुपया आवटित कर तीन चार महीने मे सैकड़ो आम जनता का इलाज कर जान बचाई गई है।
सुकमा जिले के बुरकापाल मे 122 आम जनता को 2017 मे पकड़कर कई यातनाए देकर जेल भेज दिया गया था। पाच साल बाद उन लोगो को निर्दोष बताकर रिहा कर दिया गया है। पाच साल जेल मे रखकर उनकी जिदगी बर्बाद की गई है। नक्सलियो ने पर्चे मे कहा है कि दुनिया की साम्राज्यवादी अर्थव्यवस्था दिन ब दिन गहरे सकट मे जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply