कुसमी@संसदीय सचिव चिन्तामणी महराज ने नगर पंचायत कुसमी के विभिन्न जगहों का किया दौरा

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी 22 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिन्तामणी महराज आज अपना पूरा दिन ब्लाक मुख्यालय कुसमी को दिया,संसदीय सचिव ने महली भगत महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति का गठन कर बैठक का आयोजन किया गया, जनभागीदारी समिति में सामान्य परिषद के सदस्यों की नियुक्ति और कालेज के विकास पर चर्चा किया गया, बैठक के दौरान महली भगत कालेज में लंबे समय से बैठक हाल का निर्माण को लेकर शासन एवं जनसहयोग से राशि जुटाने का भी निर्णय सभी सदस्यों के सहमति से लिया गया है, पिछले कई वर्ष तक जनभागीदारी समिति भंग रहने की वजह से कालेज के कई विकास कार्य अधर में लटके हुये थे, विधायक के निर्देश के बाद कुसमी कालेज में जनभागीदारी समिति का गठन किया गया,महली भगत महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चिन्तामणी महराज उपाध्यक्ष एसडीएम चेतन साहू , सचिव प्राचार्य अशोक पैकरा, प्रोफ़ेसर डी.पी.साहू व सदस्य के साथ ही स्वर्गीय महली भगत के पुत्र एवं पार्षद सोमनाथ भगत को बनाया गया ,नवगठित समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक के द्वारा महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति ने तृतीय वर्ग कर्मचारी रखने का प्रस्ताव ,कालेज में ओपन बैडमिंटन ग्राउंड,बास्केट बॉल ग्राउंड एव अन्य खेलों के लिये मैदान समतलीकरण पर चर्चा के साथ विधायक मद से सायकल स्टैंड वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की घोषणा विधायक के द्वारा किया गया, भवन मरम्मत के लिये पीडब्ल्यूडी विभाग को आकलन कर इस्टीमेट बनाने के लिये निर्दशित किया गया है ,कालेज में पुस्कालय पाईप लाईन शौचालय विधुतीकरण सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई है।महाविद्यालय के बाद संसदीय सचिव ने सहकारी बैंक के जमीन पर दुकान निर्माण को लेकर चर्चा की और फिर सब्जी बाजार में सब्जी विक्रताओं से मुलाकात कर चर्चा की जहाँ पर सब्जी विक्रताओं के द्वारा जर्जर हालत में सब्जी सेड होने से दुर्घटना होने को लेकर बातचीत की गई और विधायक ने सब्जी मार्केट में सेड निर्माण मरमम्त को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया,विधायक ने कुसमी सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर मरीजों से हालचाल जाना मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को लेकर बीएमओ को दिशा निर्देश दिया,वार्ड क्रमांक 01 कुम्हारपारा का भी दौरा विधायक ने किया और लोगो से मुलाकात कर समस्या सुनी,वही विधायक ने जनपद पंचायत कुसमी में अधिकारियों के साथ बैठक की और अपने गांव गांव के दौरे के दौरान ग्रामीण जनता से मिलने वाले शिकायत का तत्काल निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दी,इस दौरान विधायक के दौरा कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह ,नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन भगत ,ब्लांक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष विनोद यादव ,पूर्व नगर पंचयात उपाध्यक्ष एवं जç¸ला सचिव अरुण गुप्ता ,मज़दूर संघ जिला अध्यक्ष अरविंद तिवारी ,युवा कांग्रेस जç¸लाअध्यक्ष मुजसम नज़र ,पूर्व नगर पंचयात अध्यक्ष विनोद राम ,पार्षद ललित निकुंज ,पार्षद छत्रपति प्रजापति, एल्डरमैन सुशिल दुबे ,प्रदेश प्रतिनिधि सोनू अली जी,ब्लांक कांग्रेस प्रवक्ता पंकज दुबे ,ब्लांक कांग्रेस सहसचिव जवाहिर लकड़ा ,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव पूर्णिमा सेमरिया सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे ।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply