अम्बिकापुर@राहगीरों को सतर्क करने पेंट रोड में लगाया गया संकेतक

Share

अम्बिकापुर 22 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। मैनपाट विकासखण्ड मुख्यालय नर्मदापुर से तराई क्षेत्र को जोड़ने वाली पेंट सड़क लगातार बारिश से बह जाने के कारण राहगीरों को सतर्क करने के लिए प्रशासन के द्वारा सड़क में संकेतक लगाया गया है।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम सीतापुर श्री अनमोल टोप्पो एवं तहसीलदार के द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। बारिश के कारण सड़क बह जाने से आवागमन खतरनाक हो गया है। राहगीरों को सतर्क करने के लिए खतरा होने के का संकेतक लगाया गया है। सड़क में लाल कपडा बांधकर पेड़ां से अवरोधक भी बनाया गया है। लोगों को इस रास्ते से आना जाना नहीं करने की समझाईश दी जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply