अम्बिकापुर 22 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर 23 सितम्बर 2022/ नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के स्वामित्व में प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के प्रथम तल पर स्थित 19 दुकानों का आवंटन किया जाएगा। आवंटन के लिये आवेदन निर्धारित प्रारूप में 6 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं।
नगर पालिक निगम की आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने बताया है कि प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के प्रथम तल में निर्मित 19 दुकानों को विभिन्न जाति वर्ग के आवेदकों को दिया जा रहा है। इसके लिए प्रति दुकान 2826 रुपये प्रति माह मासिक किराया लिया जाएगा। इन दुकानों के आवेदकों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदकों को प्रति दुकान 51 हजार 600 रुपये धरोहर राशि जमा करना होगा।
1 दुकान अनुसूचित जाति, 8 दुकान अनुसूचित जनजाति, 3 दुकान अन्य पिछड़ा वर्ग, 1-1 दुकान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूतपूर्व सैनिक एवं तृतीय लिंग के लिए तथा 4 दुकान सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है।
