रायपुर@मुख्यमत्री ने ली अधिकारियो की समीक्षा बैठक

Share


नरवा योजना से नालो को जोड़कर जलस्तर को बढ़ाये
रायपुर, 21 सितम्बर 2022। मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय बालोद के सर्किट हाउस मे जिलाधिकारियो की समीक्षा बैठक लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस अवसर पर ससदीय सचिव श्री कुवर सिह निषाद, विधायक श्रीमती सगीता सिन्हा, प्रभारी सचिव श्री अकित आनद, कमिश्नर श्री महादेव कावरे, कलेक्टर श्री गौरव सिह एव जिला अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमत्री ने कहा कि नरवा योजना मे लोगो का जुड़ाव बढ़ाये। प्रत्येक नाला को नरवा योजना से जोड़े। विशेषकर गुरुर क्षेत्र मे जल का स्तर गिर रहा है। जो चिता का विषय है। यहा सभी नालो को नरवा योजना से जोड़े। उन्होने कहा कि मुख्यमत्री सुपोषण योजना मे गर्म भोजन मिलना सुनिश्चित हो। मुख्यमत्री ने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर रोक लगे, साथ ही अवैध गतिविधियो मे सलग्न लोगो पर कार्रवाई सुनिश्चित हो।
मुख्यमत्री ने कहा कि निर्माण कार्यो मे गुणवाा सुनिश्चित हो, गोठान, सीसी रोड एव अन्य निर्माण कार्यो मे गुणवाा से समझौता न हो। सीमाकन, बटाकन जैसे प्रकरणो का त्वरित निराकरण किया जाए। अघोषित विद्युत कटौती की शिकायतो का निराकरण करे। उन्होने कहा कि जनता की शिकायतो का समय पर निराकरण करे। बैठक मे मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने अधिकारियो को अच्छे कार्यो के लिए शुभकामनाए दी।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply