कोरबा@फर्जीवाड़ा मामले में 2 सगे भाई गिरफ्तार

Share

कोरबा, 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।आवेदिका श्रीमती जयश्री अनंत, सरिता खलखो एवं विजय गोयल द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर बताया था की आरोपी महेंद्र सिंह एवं उसके भाई लकी सिंह द्वारा सीएसईबी कॉलोनी में मर्टर दिलाने एवं बिजली मीटर लगवाने का झांसा देकर कुल 57 हजार रुपए की ठगी की गई है । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी कृष्णा साहू को उपरोक्त शिकायत की जांच कर शिकायत सही पाए जाने पर आरोपीगण के विरुद्ध तत्काल अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे । शिकायत जांच पर आरोप सही पाए जाने पर आरोपी महेंद्र सिंह राजपूत एवं लक्की सिंह राजपूत के विरुद्ध पुलिस चौकी रामपुर में धारा 420,34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपीगण के गिरफ्तारी हेतु घर पर छापा मारा गया ढ्ढ आरोपी लकी सिंह राजपूत पिता पिता नीलांबर सिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी सीएसईबी कॉलोनी को घर से गिरफ्तार कर लिया गया था , किंतु आरोपी महेंद्र सिंह राजपूत फरार होकर प्रयागराज उत्तर प्रदेश भाग गया था और अग्रिम जमानत हेतु आवेदन लगाने की फिराक में था जिसके वापस आने की सूचना मिलने पर रामपुर पुलिस द्वारा आरोपी के गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा था आरोपी मनेन्द्र सिंह राजपूत पिता नीलांबर सिंह उम्र 29 वर्ष साकिन सीएसईबी कॉलोनी कोरबा के बिलासपुर पहुंचते ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply