बैकुण्ठपुर@आखिर किसे और क्यों उल्टा टांगने की धमकी दे गए विधायक?…देखिए विडियो कौन उल्टा टांगने?

Share

मनेंद्रगढ़ विधायक के फिर बिगड़ड़े बोल,सफाई कर्मचारी को फोन पर उल्टा टांगने की धमकी दे गए विधायक।
ठेकेदार को भी उल्टा टांगने की बात कहकर शाम तक सफाई करने की बात कह गए विधायक।
मामला चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र का जहां वार्ड के भ्रमण पर थे विधायक।
नाली जाम की शिकायत पर ऐसे बिफरे विधायक की शब्द मर्यादाओं को भी किया तार-तार।
महापौर पत्नी भी विधायक के साथ रहीं मौजूद,फोन पर विधायक ने जब दे डाली धमकी।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। इंसान की फितरत है की उसे गुस्सा आएगा लेकिन इंसान की फितरत में यह भी शामिल है कि गुस्से को कैसे काबू में किया जाए, जिससे गुस्सा किसी के लिए गलत न साबित हो जाये या समाज में उसका गुस्सा उसी की छवि को धूमिल न कर जाए लेकिन लगता है मनेंद्रगढ़ विधायक की फितरत ही कुछ और है और उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है कि उनका गुस्सा किसी के लिए गलत साबित हो जाये या उनका गुस्सा उन्हीं की छवि के लिए दागदार करने वाला साबित न हो जाये क्योंकि अपने गुस्से के ही कारण वह कई बार अपनी किरकिरी करा चुके हैं और अब ताजा मामले में उनके गुस्से से फिर उनकी छवि धूमिल हो रही है, जहां विधायक जी एक सफाई कर्मचारी को फोन पर धमकी देते सुनाई एवम दिखाई दे रहें हैं और उसे उल्टा टांगने की बात कर रहें हैं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उनकी महापौर पत्नी भी उनके साथ मौजूद हैं और उनके सामने ही विधायक जी अभद्र तरीके से सफाई कर्मचारी को धमका रहें हैं फोन पर और जिसकी वीडियो वायरल भी हो गई है।
मामला चिरमिरी नगरनिगम का है जहां वार्ड भ्रमण पर निकले विधायक एवम उनकी महापौर पत्नी को एक वार्ड में सफाई नहीं होने की शिकायत मिलती है और तत्काल मनेंद्रगढ़ विधायक सफाई कर्मचारी को फोन लगाने को कहते हैं और फोन लगते ही वह सफाई कर्मचारी पर बिफर पड़ते हैं और उसे शाम तक सफाई नहीं होने पर उसके ठेकेदार सहित उल्टा टांग देने की धमकी देते हैं। विधायक जी धमकी देकर वार्ड से चले जाते हैं और कई सवाल छोड़ जाते हैं व्यवस्था को लेकर जिसकी जिम्मेदारी जनता ने उन्हें दी थी लेकिन 4 वर्षों तक विधायक जी ने सुध नहीं ली अब सुध लेने निकले और जब अव्यवस्था देख रहें हैं बिफर जा रहें हैं। मनेंद्रगढ़ विधायक और विवादों का नाता वैसे कोई नई बात नहीं है विधायक जी का विवादों से गहरा नाता है जो उन्हें सुर्खियों में रखता है लेकिन इसबार का मामला ऐसा है जिसके जिम्मेदार विधायक स्वयं हैं ऐसा कहना गलत नहीं होगा क्योंकि सफाई नहीं होना या होना यह जिम्मेदारी भी विधायक जी को ही चिरमिरी की जनता ने दे रखी है।
धर्मपत्नी को शहर का महापौर बनाकर…अब विधायक जी धर्मपत्नी के साथ वार्डों की जिम्मेदारी निभा रहे
वह भी उनकी धर्मपत्नी को शहर की कमान महापौर बनाकर, अब विधायक जी और उनकी धर्मपत्नी यदि नगरनिगम के वार्डों के प्रति जिम्मेदारी निभा रहे, होते सफाई का अभाव होता ही नहीं और न ही विधायक जी को सफाई कर्मचारी को उल्टा टांगने की धमकी देनी पड़ती, कुल मिलाकर पूरी जिम्मेदारी तो विधायक जी सहित उनकी धर्मपत्नी की थी, वरना सफाई का आभाव होता ही नहीं। वैसे निगम में निर्माण कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाती खरीदी करने में कोई विलंब और कोई कोताही नहीं होती, कोताही होती है तो केवल साफ सफाई के मामले में ही, कोताही होती है इससे समझा जा सकता है कि सफाई नहीं होने का दोषी कौन है?
क्या दिखावे के लिए फोन पर केवल धमकियों से ही काम चलाया जाएगा?
वैसे मनेंद्रगढ़ विधायक और विवादों का जिस तरह नाता है उसके हिसाब से उल्टा टांगने की बात कहना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अब सवाल यह भी यदि सफाई नहीं हुई तो इसकी जिम्मेदारी केवल एक व्यक्ति पर डालने की बजाए क्या निगम अमले सहित निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रति भी विधायक जी को गुस्सा आएगा या ऐसे ही दिखावे के लिए फोन पर केवल धमकियों से ही काम चलाया जाएगा। विधायक जी आजकल स्कूटी पर सवार होकर भ्रमण कर रहें हैं और जनता की सुध ले रहे हैं और रोज एक नया विवाद अपने नाम कर रहें हैं। मनेंद्रगढ़ विधायक वैसे जिस तरह चिरमिरी की जनता को सब्ज बाग दिखाकर विधायक सहित महापौर की कुर्सी तक पहुंचे हैं उसमें से शायद ही कोई काम उन्होंने पूरा किया है और अब जब वह जनता के बीच जा रहें हैं जनता उनसे समस्या बता रही है जिसपर वह कार्यवाही के नाम पर इसी तरह का कोई गुस्सा अपना प्रदर्शित कर दे रहें हैं जिससे जनता को यह एहसास हो सके कि विधायक उनके हित मे ही लगे हुए हैं। विधायक जी आजकल सोशल मीडिया पर भी छाए रहने की चाह में गलती किए जा रहें हैं और प्रत्यक्ष कार्यवाही दिखाने के नाम पर गलत भी बोलते जा रहें हैं जो इसबार भी हुआ, विधायक जी पेशे से डॉक्टर हैं और उनसे इस तरह की भाषा की उम्मीद शायद नहीं कि जानी चाहिए लेकिन अब वह विधायक भी हैं ऐसे में हो सकता है उनके अनुसार यह सही भी हो।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply