बैकुण्ठपुर 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। लगातार एसईसीएल कटगोडी मे हो रहे ब्लास्ट से कटगोडी क्षेत्र में लोगो के अंदर डर का माहौल बना रहता है, जिसको लेकर क्षेत्र के लोग प्रतिदिन अपनी जान माल की रक्षा के लिए भगवान भरोसे रहते है, लोगों को ब्लास्ट का भय इतना रहता है फिर भी इसकी सूध लेने वाला कोई नहीं है वे अपना दर्द कई बार जनप्रतिनिधियों,जिएम तथा जिला कलेक्टर के समक्ष बयां कर चुके हैं फिर भी कोई साकारात्मक पहल आज तक नहीं हो पाया है।
लगातार क्षेत्र के लोगों द्वारा इस विषय पर गंभीरता से शोसल मिडिया पर पोस्ट, कंमेंट व वाट्सएप पर तर्क वितर्क करते हुए देखा जा सकता है। बावजूद इसके आज तक कोई राहत नहीं मिला है।जबकि कई बार खदान मे हो रहे ब्लास्टिंग से निवासरत लोगों के मकानों में दरारें पड़ जाती है व कही कुआ धस जाता है तथा कहीं कहीं तो कुआ तथा बोरिंग का जलस्तर भी निचे चला जाता है यह मामला पिछले कई वर्षों से कटगोडी क्षेत्र में बना हुआ है, मामले को सज्ञान मे लेते हुए सोमवार को नागरिक एकता मंच सोनहत व भाजयुमो के कार्यकताओं द्वारा इस बडी समस्या को देखते हुए एसईसीएल के अधिकारियों से मिलने पहुंचे तथा अपनी पुरी समस्याओं को रखा।तथा छः सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। एकता मंच व भाजयुमो ने अपने छ: सूत्रीय मांगों मे मुख्यरूप से खदान मे हो रहे प्रतिदिन के ब्लास्टिंग बंद करने, कटगोडी, नौगई, पहाड़ पारा व अन्य क्षेत्र से लगे ग्रामों में टैकर से या पाईप लाईन के माध्यम से पानी की सप्लाई, कटगोडी, नौगई पहाडपारा के सडक किनारे स्ट्रीट लाईट लगवाने, खदान के अदंर क्षेत्र के जितने हिस्से की कोयला निकालने के लिए खुदाई की गई है उस क्षेत्र में कोई भी हादसा या दुर्घटना जैसे मकानों की क्षति, कुआ धसकना, बारिंग के धसकने जैसी घटनाओं की जिम्मेदारी एसीईसीएल ले व इनका मूआवजा संबंधित को देने तथा चरचा मे जिस प्रकार से एसीईसीएल द्वारा फूटबाल प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है जिसका खर्च विभाग उठता है वैसे ही कटगोडी मे फूटबाल का आयोजन किया जाऐ क्यों कि सोनहत कटगोडी क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाçड़यों की कमी नहीं है लेकिन खर्च की ब्यवस्था न होने के कारण ऐसे बड़े स्तर के आयोजन नहीं हो पाते हैं। सभी मांगो के जवाब में खदान के सबऐरिया प्रभारी ने अश्वस्त किया है कि मांगे ज्लद पूरी कर दी जाऐगी हम उच्च अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा करेंगे। पूरे कार्यक्रम में एकता मंच के पदाधिकारी, भाजयुमो पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …