मोदी सरकार की तारीफ
नई दिल्ली, 21 सितम्बर 2022। देश के प्रमुख विपक्षी दलो के साथ मिल कर केद्र की मोदी सरकार की नीतियो पर हमेशा हमला बोलने वाली पश्चिम बगाल के मुख्यमत्री ममता बनर्जी के सुर अब बदलते नजर आ रहे है। उन्होने राष्ट्रीय स्वय सेवक सघ की तारीफ करने के साथ ही प्रधानमत्री नरेद्र मोदी का बचाव किया है। ममता बनर्जी के इस बयान ने प्रमुख विपक्षी दलो मे हलचल पैदा कर दी है।
काग्रेस ने आज पश्चिम बगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब राजनीति मे लुकाछिपी का खेल नही चलने वाला है और अगर कोई प्रधानमत्री नरेद्र मोदी को ‘क्लीन चिट’ देता है तो वह उन आरोपो से उन्हे मुक्त कर रहा है, जिन पर आज देश की जनता मोदी से सवाल कर रही है।
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि काग्रेस और राहुल गाधी जनता से जुड़े मुद्दो पर प्रधानमत्री और सरकार से जवाब मागते रहेगे, क्योकि ऐसा करना विपक्ष का धर्म है। ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि उन्हे नही लगता कि राज्य मे केद्रीय एजेसियो की कथित ज्यादतियो के पीछे प्रधानमत्री नरेद्र मोदी का हाथ है।
वर्ष 2014 से नरेद्र मोदी सरकार की घोर आलोचक रही बनर्जी ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा के नेताओ का एक तबका अपने हित साधने के लिए एजेसियो का दुरुपयोग कर रहा है। ममता के बयान के बारे मे पूछे जाने पर सुप्रिया श्रीनेत ने सवाददाताओ से कहा, ‘‘मुझे नही पता कि क्या वह मोदी जी को छोड़कर अमित शाह को घेरना चाहती है और उन्होने फैसला कर लिया है कि मोदी जी अच्छे है।
मै स्पष्ट रूप से कहना चाहती हू कि इस सरकार मे मोदी की स्वीकृति के बिना परिदा भी पर नही मारता है और ऐसे मे अगर प्रधानमत्री को जब आप क्लीनचिट देते है, तो क्या आप उन आरोपो से बरी करते है, जिन पर आज देश सवाल पूछ रहा है।
उन्होने कहा कि अगर आप विपक्ष मे है तो यह लुका-छिपी का खेल नही खेला जा सकता। हमारी पार्टी और हमारे नेता की रणनीति स्पष्ट है। हम जनता के मुद्दो पर सरकार को घेरेगे। अगर देश के प्रधानमत्री नरेद्र मोदी जी है, तो उनसे सवाल पूछना हमारा धर्म है। राहुल गाधी जी यह काम खुलकर करते है। सुप्रिया ने कहा कि अब लुकाछिपी का खेल नही खेला जा सकता। अगर आप लुकाछिपी का खेल खेल रहे है, तो आपकी आपकी नीति और नीयत पर सवाल उठेगे।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …