Breaking News

चेन्नई@मोदी म्यामार मे अवैध रूप से बदी बनाए गए 300 भारतीयो को छुड़ाये : स्टालिन

Share


चेन्नई ,21 सितबर 2022। तमिलनाडु के मुख्यमत्री एम.के.स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमत्री नरेद्र मोदी को पत्र लिखकर म्यामार मे अवैध रूप से बदी बनाये गए भारतीयो का तत्काल बचाव और उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। प्रधानमत्री को लिखे अर्द्ध-सरकारी पत्र मे श्री स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार को प्राप्त सूचना प्राप्त हुई है कि करीब 50 तमिलो समेत 300 भारतीय म्यामार मे फसे हुए है और गभीर कठिनाइयो का सामना कर रहे है। पत्र की प्रति यहा मीडिया को भी जारी की गयी। उन्होने कहा कि बताया गया है कि वे शुरुआत मे निजी भर्ती एजेसियो के माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) से जुड़ी नौकरी के लिए थाइलैड गए थे।
अब पता चला कि उन्हे ऑनलाइन अवैध नौकरियो के लिए जबरन थाईलैड से म्यामार ले जाया गया था।
स्टालिन ने कहा, आगे, रिपोर्ट मिल रही है कि काम करने से इन्कार करने वाले भारतीयो पर उनके नियोक्ताओ ने उन पर शारीरिक हमला किया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार 17 ऐसे तमिलो के सपर्क मे है जो जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने और उन्हे बचाने के लिए सरकार का सहयोग माग रहे है। उन्होने श्री मोदी से इस मामले मे तत्काल हस्तक्षेप करने और उचित माध्यम के जरिये म्यामार से सभी भारतीयो को तत्काल वापसी सुनिश्चित करने की माग की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सातवां दिन @ खुला पत्र @देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!