कुसमी@शारदीय नवरात्र को धूमधाम से मनाने के लिये सजने लगा है माँ दुर्गा का दरबार

Share


उपेश सिन्हा-
कुसमी 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।
26 सितंबर से शुरू होने जा रहा है शरदीय नवरात्र,भक्तों में उत्साह का माहौल जगह जगह पर शुरू हुई तैयारी, इस पर्व को धूमधाम से मानाने के लिये उत्साहित होकर माँ के दरबार को सजाने सवारने का कार्य तेजी से लोग कर रहे है। पंडाल से लेकर साज सज्जा का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि समय पर माँ का दरबार सजकर तैयार हो जाये,वही दुर्गा चौक कुसमी में माँ दुर्गा के दरबार मे डांस कुसमी डांस का रंगारंग डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन इसबार किया जा रहा है जहाँ छोटे बड़े बच्चों के लिये अपना- अपना कला दिखाने का एक मंच दुर्गा समिति के सदस्यों द्वारा दिया जा रहा है जिससे क्षेत्र के बच्चे डांस में अपनी प्रतिभा को लोगो के बीच मे ला सके,डांस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कार से भी दुर्गा समिति समानित करेगी , नवरात्र के पावन बेला में संध्या आरती के बाद भन्डारे महाप्रसाद का भी वितरण भक्तों के द्वारा किया जायेगा,कुसमी का यह मंच बहुत लोकप्रिय हो चुका है बच्चे इस प्रतियोगिता का सालभर से इन्तेजार करते है।जहाँ एक और माँ दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की पुजा विधिवत होती है तो दुसरी और माँ के दरबार मे बच्चों का डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी उत्साह के साथ होता है लोग भी काफी संख्या में डांस प्रतियोगिता को देखने आते है।बहरहाल अभी तो दुर्गा समिति के लोग और डांस में भाग लेने वाले बच्चे तैयारी करने में लगे हुये है लेकिन देखना होगा कि इसबार डांस कुसमी डांस की विजेता का ताज कौन ले जाता है यह आने वाला समय ही बतायेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply