अम्बिकापुर 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। नशीले इंजेक्शन के साथ कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर के मैरिन ड्राइव के पास बाइक के डिक्की में 98 नग नशीली इंजेक्शन रख कर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दखिल कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी एसआई रूपेश नारंग को बुधवार को मुखबिर से सूचना की अंबिकापुर मैरिन ड्राइव के पास बाइक सवार एक व्यक्ति द्वारा नशीली इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश किया जा रहा है। सूचना पर कातवाली प्रभारी ने टीम गठित कर मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर संदेही को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो बाइक के डिक्की में 98 नग नशीली इंजेक्शन पाया गया। पुलिस ने आरोपी सोनू गुप्ता निवासी रामानुजगंज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसके पास से बाइक, व नशीली इंजेक्शन भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी पूर्व में भी अवैध हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विजय रवि जयदीप सिंह, रुपेश महंत, प्रवीनचंद तिवारी, मंटू गुप्ता, शिव राजवाड़े नगर सैनिक संतोष पाठक शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …