अम्बिकापुर@सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगित में दोनों ही टीम रहे बराबरी पर मिले 1-1 अंक

Share

अम्बिकापुर 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत बुधवार को जेएसबी सुभाषनगर व फुटबॉल क्लब हरिहरपुर के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहे। प्रथम हाफ में सुभाषनगर की टीम ने अच्छे ताल मेल के साथ खेलते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों को गोल के लिए कई मौका मिले। लेकिन सफल नहीं हो सके। खेल के अंतिम समय में हरिहरपुर की टीम ने 1 गोल कर मैच को 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। जो अंत तक कायम रहा। दोनों टीमों को 1-1 अंक प्रदान किए गए। मैच के निर्णायक रवि तिर्की, मंगल साय, अखिलानंद व संदीप थे। गुरुवार को फुटबॉल क्लब लब्जी व एसएस फुटबॉल क्लब केशवपुर के मध्य खेला जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply