अम्बिकापुर 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत बुधवार को जेएसबी सुभाषनगर व फुटबॉल क्लब हरिहरपुर के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहे। प्रथम हाफ में सुभाषनगर की टीम ने अच्छे ताल मेल के साथ खेलते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों को गोल के लिए कई मौका मिले। लेकिन सफल नहीं हो सके। खेल के अंतिम समय में हरिहरपुर की टीम ने 1 गोल कर मैच को 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। जो अंत तक कायम रहा। दोनों टीमों को 1-1 अंक प्रदान किए गए। मैच के निर्णायक रवि तिर्की, मंगल साय, अखिलानंद व संदीप थे। गुरुवार को फुटबॉल क्लब लब्जी व एसएस फुटबॉल क्लब केशवपुर के मध्य खेला जाएगा।
