सूरजपुर@सरकारी आवास में हुई चोरी

Share

सूरजपुर 20 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र देवनगर के अस्पताल में स्थित शासकीय आवासीय भवन में रज्जु कुमार सिंह (आर.एच.ओ.) का निवास स्थान था, उनके छुट्टी के रहने की दशा में 19 सितंबर की रात्रि में उनके निवास में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया, जिसमें उनके रूम से घरेलू समान कुर्सी,टेबल,पलंग, प्रेस,बर्तन आदि की चोरी की गई है जिसकी कीमत लगभग दस हज़ार रुपए है। जिसके कारण अस्पताल के कर्मचारियों में भय है , घटना की सूचना कोतवाली सूरजपुर थाना प्रभारी दी गई है एवं चोरो को पकड़ कर कार्यवाही करने का मांग किया गया हैं।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply