-संवाददाता-
कोरबा,20 सितम्बर २०२२(घटती-घटना)। एक ग्रामीण महिला द्वारा लिफ्ट लेने के बहाने बाइक सवार लोगों को रुकवाने के बाद उसके पति और सहयोगी द्वारा मारपीट एवं लूटपाट की वारदात को पिछले दिनों अंजाम दिया गया था। प्रकरण के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि फरार दंपत्ति ने पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। इससे इनकी तलाश में जुटी पुलिस को राहत मिली है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। गौरतलब है कि दीपका थानांतर्गत शक्ति नगर गेवरा कालोनी के एमक्यू-77 का निवासी जितेंद्र कुमार वैष्णव पिता विमल दास बैरागी 38 वर्ष 09 सितंबर को रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुलसीडीह में दवा लेने गया था। अपने दोस्त सुरेन्द्र राठौर के मोटरसायकल क्र. सीजी-12 बीजी 2228 पर सवार होकर जितेन्द्र और एक अन्य साथी कांति प्रसाद पांडेय दवा लेने गए थे। रात करीब 10.30 बजे वापसी के समय ये तीनों भुलसीडीह हाउसिंग बोर्ड के पहले पाइपलाइन पुलिया के पास पहुंचे थे कि रास्ते में एक महिला ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया। जैसे ही इन्होंने बाइक रोकी, उसी समय दो व्यक्ति डंडा लेकर पहुंचे और पीछे बैठे कांति प्रसाद को पीटने लगे। उसका मोबाइल छीन लिए और जितेन्द्र कुमार के पैंट के जेब में रखे 5 हजार रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व सुरेंद्र के पास से 01 हजार रुपए लूट लिए। सुरेन्द्र और जितेन्द्र किसी तरह से वहां से भागे जबकि कांति प्रसाद वहीं छूट गया था। मारपीट और लूटपाट करने वाले आपस में नाम जसराम अगरिया, राधेलाल मंझवार तथा सुशीला अगरिया बुला रहे थे और केरकेट्टा बाड़ी भुलसीडीह में रहने की बात भी कर रहे थे। मामले में पुलिस ने जितेन्द्र कुमार वैष्णव की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध 34, 394 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ की गई। पुलिस ने एक आरोपी राधेलाल मंझवार पिता शनिराम 22 वर्ष निवासी ग्राम कोई रजगामार को गिरफ्तार कर 06 हजार रुपए नगद, एटीएम व आधार कार्ड तथा बांस का डंडा बरामद कर जेल का रास्ता दिखाया गया था। अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी, जिनके समर्पण उपरांत लूटे गए काले रंग के जियो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी महिला श्रीमती सुशीला अगरिया 22 वर्ष और उसके पति जसराम अगरिया पिता कमल सिंह 34 वर्ष निवासी ग्राम गेरवानी चाकामार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …