अम्बिकापुर 20 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।अल्पसंख्यक संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा पहली बार अंबिकापुर में संभाग स्तरीय अज़ान कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा है। इससे उन बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा जो सुरली आवाज में स्पष्ट शब्दों में लयबद्ध अजान देने की कोशिश करेंगे । इस संबंध में आज पूरे सरगुजा संभाग से 05 वर्ष से 15 वर्ष के नन्हे मुन्हे 75 बच्चो ने अपना प्रथम ऑडिशन दिया।इसमें 20 बच्चों का चयन किया गया है। जिसका फिनाले 25.09.2022 को शहीद अब्दुल हमीद चोक स्थित, इंद्रावाटिका में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया जाएगा। प्रथम ऑडिशन में आज जज के रूप में मौलाना नौशाद अमजदी, मौलाना सद्दाम रिजवी, कारी अली बरकाती, और संगठन की ओर से अशफ़ाक़ अली और शादाब आलम रिजवी मौजूद थे।
रजा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा बच्चो की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमे 41 बच्चो ने भाग लिया।
इनमें से तीन बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनने में रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के प्रमुख लोगो के साथ शादाब आलम, मो.ताहिर, गुलाम मुस्तफा, साजिद, मो. वसीम, रकीब सिद्दीकी, मो. नूर, फयाज, असलम, दिलेर,आमीन यूसुफ, जुबैर, अल्ताफ और बाकी साथियों ने प्रमुख भूमिका निभाई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …