एसएसपी ने 20 हज़ार रुपए इनाम की घोषणा की थी
रायपुर, 20 सितम्बर 2022। राजधानी रायपुर के माना थाना इलाके मे हुए हत्याकाड का मुख्य आरोपी रवि साहू अब पुलिस की गिरफ़्त मे है। आपको बता दे कि इस मामले मे अब तक कुल 9 आरोपियो को गिरफ़्तार कोय जा चुका था जिसके बाद मुख्य आरोपी एव मास्टरमाइड रवि साहू लगातार फरार चल रहा था। इस मामले मे एसएसपी रायपुर प्रशात अग्रवाल ने रवि साहू को पुलिस की गिरफ़्त मे लाने के लिए मदद करने वाले व्यक्ति को 20 हज़ार रुपये इनाम मे देने की घोषणा भी की थी जिसके बाद से ही रवि की तलाशी तेज़ हो गयी थी। फिलहाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ने पुष्टि की है कि रवि साहू की ओडि़सा राज्य मे होने की खबर मिली थी जहा पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है व उसे रायपुर लेकर पहुँच रही है।
